कोरबा : युवक-युवती की लाश मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : युवक-युवती की लाश मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका














कोरबा, 25 अक्टूबर (हि.स.)। क्षेत्र में बुधवार सुबह अलग अलग इलाकों से युवक-युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। हसदेव नदी में मछली पकड़ने के लिए जाल फेंका गया था, जिसमें युवती की लाश फंसने से मछुआरे के होश उड़ गए। वहीं कुदुरमाल नहर में युवक की लाश मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा कि छह महीने पहले युवती घर से तमिलनाडु जाने के लिए निकली थी। मृतक युवती की पहचान लिली राज के रूप में हुई है। यह घटना कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के चारपारा की है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। कोरबी चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं कुदुरमाल नहर में युवक की लाश मिली है। गले में चोंट के निशान होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। यह घटना उरगा थाना क्षेत्र के कुदुरमाल की है। मृतक 26 वर्षीय मनीष सारथी रविशंकर का निवासी था। उरगा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story