पंचायत सीईओ के सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
रायपुर, 29 फ़रवरी (हि.स.)।कवर्धा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार साहू ने बीती रात अपने सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कृष्ण कुमार साहू छठवीं बटालियन के जवान थे ।
सूचना पर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस संदीप अग्रवाल के निवास पर पहुंची। मृतक जवान बिलासपुर जिले के सीपत का रहने वाला बताया जा रहा है। जो कि एक साल से ड्यूटी पर तैनात था।वहीं दुर्ग से फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।