सीएम विष्णुदेव साय की सुरक्षा लाल उमेंद सिंह संभालेंगे

WhatsApp Channel Join Now
सीएम विष्णुदेव साय की सुरक्षा लाल उमेंद सिंह संभालेंगे


सीएम विष्णुदेव साय की सुरक्षा लाल उमेंद सिंह संभालेंगे


रायपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी डॉ. लाल उमेंद सिंह को मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे प्रफुल्ल ठाकुर को सेनानी चौथीं वाहिनी माना का प्रभारी बनाया गया है।

वहीं आईपीएस राजेश अग्रवाल को डा. लाल उमेंद सिंह की जगह बलरामपुर का एसपी बनाया गया है। इसके साथ ही बस्तर के कमिश्नर श्यामलाल धावड़े प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ ब्रेवरेज कार्पोरेशन नियुक्त करते हुए प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story