छग विस चुनाव : सेक्टर अधिकारियों को उनके कार्य व दायित्वों की दी जानकारी

छग विस चुनाव : सेक्टर अधिकारियों को उनके कार्य व दायित्वों की दी जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : सेक्टर अधिकारियों को उनके कार्य व दायित्वों की दी जानकारी


धमतरी,10 नवंबर (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर 10 नवंबर को सीईओ जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव की उपस्थिति में विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को उनके कार्य, दायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत रोक्तिमा यादव ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि मतदान केन्द्र की संपूर्ण जवाबदारी सभी की है। प्रशिक्षण के दौरान बताई जा रही सभी जानकारी को सभी गंभीरता से समझे और किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो पुनः पूछे, ताकि मतदान दिवस के दिन अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर सकें। मास्टर ट्रेनर्स आरडी साहू ने प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को मतदान दिवस की रिपोर्ट एवं भरे जाने वाले आवश्यक प्रपत्र, ईवीएम सेट की जानकारी, सेक्टर अधिकारी की रिपोर्ट, सेक्टर आफिसर का फोल्डर, सहित अधिकारी द्वारा भरे एवं दिये जाने वाले महत्वपूर्ण प्रपत्रों की बिन्दुवार विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मतदान सामग्री, ईवीएम, मतदाता सूची, मतदाता सूची की चिन्हांकित प्रति, एएसडी सूची, ईवीएम मशीन सीलिंग प्रक्रिया, सील करने की सामग्री, अन्य आवश्यक सामग्री सहित मतदान पूर्व तैयारी, मतदान के दिन की जाने वाली तैयारी, मतदान अभिकर्ता, ईवीएम को जोड़ना, माक पोल, माक पोल के बाद ईवीएम को सील करना, वीवीपैट को सील करना, मतदान प्रारंभ कराना, मतदान प्रारंभ होने के बाद मतदान अधिकारियों के कार्य की जानकारी दी गई। वहीं अमिट स्याही लगाना, मतदाता के हस्ताक्षर, मतदान के दौरान निर्मित विशेष परिस्थियों से निपटना, निविदत्त मत, अभ्यक्षेपित मत, सेवीवर्गीय मतदाता, प्रतिनिधि मतदाता, दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मतांकन, मतदान करने एवं ना करने का निर्णय, अभिकर्ताओं को दिये जाने वाले अभिलेख, मतदान की समाप्ति उपरांत क्रमबद्ध तरीके से किये जाने वाले कार्य, रिकार्ड किये गये मतों का लेखा तैयार करना, निर्धारित प्रपत्र सहित ध्यान रखी जाने वाली अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story