बेमेतरा : सामान्य प्रेक्षक की मौजूदगी में संपन्न हुआ ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन

WhatsApp Channel Join Now
बेमेतरा : सामान्य प्रेक्षक की मौजूदगी में संपन्न हुआ ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन


बेमेतरा, 4 नवंबर (हि.स.)। जिले की तीनों विधानसभा क्रमांक 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों की ईव्हीएम, वीवीपैट मशीनों का दूसरा रेंडमाइजेशन शनिवार को संयुक्त जिला कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में निर्वाचन सामान्य प्रेक्षक अभिशेक कृष्णा एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा की देखरेख में आयोजित हुआ।

रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कमलेश मंडावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे एसडीएम एवं रिटर्निग ऑफीसर बेमेतरा, सुरूचि सिंह, विश्वास राव मास्के, साजा और भूपेन्द्र जोशी नवागढ़ उपस्थित थे ।

रेंडमाइजेशन के तहत ईवीएम व वीवीपीएटी मशीनों को राजनीतिक दलों की सहमति पर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के रेंडमाईजेशन की सूची तैयार की गई और विधानसभावार आवंटन की प्रक्रिया हुई। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के सभी राउंड पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की संतुष्टि के बाद ही प्रक्रिया फाइनल की गई और विधानसभावार आबाटित की गई।

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एल्मा ने बताया कि इस प्रक्रिया से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम मशीनों का बूथवार चिह्नीकरण कर लिया गया है। इससे पूर्व भी ईवीएम का रेंडमाइजेशन सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में मतदान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी एवं निष्पक्षता से कराने के लिए किया गया है जिससे राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम मशीनों को लेकर किसी प्रकार का कोई संदेह न रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीनों विधानसभा के लिए कुल 270 मतदान केन्द्र है। जिनमें तीन मतदान केन्द्र सहायक के रूप में है। उन्होंने बताया कि जिले में मतदान केन्द्रों की तुलना में बेमेतरा निर्वाचन कार्यालय के पास 128 प्रतिशत वीवीपीएटी के साथ-साथ 120 प्रतिशत बैलेट यूनिट (बीयू) और कंट्रोल यूनिट (सीयू) है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन अतिरिक्त मशीनें आरक्षित (रिजर्व) रखी जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story