कोरबा: एसईसीएल के निदेशक तकनीकी ने दीपका खदान का किया दौरा, कोयला उत्पादन में वृद्धि पर जोर
कोरबा, 18 अक्टूबर (हि. स.)। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी ने दीपका खदान का दौरा किया। उन्होंने फेस पर जाकर ओवरबर्डन रिमूवल और कोयला खनन का निरीक्षण किया और टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कापरी ने कोयला उत्पादन में वृद्धि पर जोर देते हुए कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरा प्रयास करना होगा। उन्होंने खदान की कार्यशैली का जायजा लिया और कर्मचारियों से बातचीत की। इस दौरे का उद्देश्य कोयला उत्पादन में सुधार और खदान की कार्यक्षमता में वृद्धि करना है। एसईसीएल की दीपका खदान कोयला उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।