बलरामपुर : वाड्रफनगर एसडीएम की निजी कार गढ्ढे में जा गिरी, सभी सुरक्षित

WhatsApp Channel Join Now
बलरामपुर : वाड्रफनगर एसडीएम की निजी कार गढ्ढे में जा गिरी, सभी सुरक्षित


बलरामपुर : वाड्रफनगर एसडीएम की निजी कार गढ्ढे में जा गिरी, सभी सुरक्षित


बलरामपुर : वाड्रफनगर एसडीएम की निजी कार गढ्ढे में जा गिरी, सभी सुरक्षित


बलरामपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर एसडीएम की निजी कार मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा बलरामपुर कलेक्ट्रेट से पहले एनएच 343 में हुआ है। गनीमत रही कि चालक और एसडीएम नीरनिधि नंदेहा हादसे में दोनो सकुशल बच गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसडीएम नीरनिधि नंदेहा मंगलवार को वाड्रफनगर से बलरामपुर कलेक्टर में आयोजित समय-सीमा की बैठक में शामिल होने के लिए निकले। इसी दौरान कलेक्ट्रेट से पहले एनएच 343 में उनकी निजी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर गढ्ढे जा गिरी।

बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार ज्यादा होने और जर्जर सड़क की स्थिति के कारण यह हादसा हुआ है। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से कार को बाहर निकाला गया। एसडीएम नीरनिधि नंदेहा ने बताया कि हादसा में किसी भी प्रकार की कोई चोट किसी को नहीं आई है। हम सभी सकुशल है और मीटिंग अटेंड कर अब वापस लौट रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

Share this story