उचित मुख्य दुकान में अनियमितता पाए जाने पर एसडीएम ने की कार्रवाई, लाइसेंस निरस्त
Mar 13, 2025, 17:10 IST
WhatsApp Channel
Join Now

बलरामपुर, 13 मार्च (हि.स.)। विकासखंड बलरामपुर के ग्राम पंचायत डूमरखोरका के शासकीय उचित मूल्य दुकान पर कार्रवाई की गई है। बलरामपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा आज गुरुवार को दुकान संचालन में अनियमितता पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त किया गया है।
डीपीआरओ के द्वारा जारी सूचना के अनुसार, अब उचित मूल्य दुकान नए एजेंसी को आवंटित की जाएगी। इच्छुक संस्था, स्व-सहायता समूह जो उचित मूल्य दुकान डूमरखोरका का संचालन करना चाहते हैं, तो वे निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र 26 मार्च तक बलरामपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय