एसडीएम ने कटेकल्याण ग्राम पंचायत के भुसारास, एड़पाल, बड़े बेड़मा व कोरीरास का किया निरीक्षण

एसडीएम ने कटेकल्याण ग्राम पंचायत के भुसारास, एड़पाल, बड़े बेड़मा व कोरीरास का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
एसडीएम ने कटेकल्याण ग्राम पंचायत के भुसारास, एड़पाल, बड़े बेड़मा व कोरीरास का किया निरीक्षण


एसडीएम ने कटेकल्याण ग्राम पंचायत के भुसारास, एड़पाल, बड़े बेड़मा व कोरीरास का किया निरीक्षण


दंतेवाड़ा, 23 मई (हि.स.)। जिले के कटेकल्याण विकासखण्ड में एसडीएम जयंत नाहटा द्वारा ग्राम पंचायत भुसारास, एड़पाल, बड़ेबेड़मा एवं कोरीरास का आज गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भुसारास के एफआरए क्लस्टर का निरीक्षण कर एफआरए हितग्राहियों से चर्चा की गई एवं एफआरए क्लस्टर का डीपीआर तैयार कर कार्य प्रारंभ किये जाने हेतु निर्देश दिये।

ग्राम पंचायत भवन में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से बैठक कर ग्राम की समस्याओं के संबंधों में चर्चा की गई। ग्रामीणों द्वारा बंदोबस्त त्रुटि, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं डेम से सिंचाई हेतु सोलर पैनल काम नहीं करने की समस्या बताई गई। संबंधित विभागों को एसडीएम सर द्वारा निराकरण हेतु निर्देश दिए गये। भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र कलारपारा का निरीक्षण किया गया, जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित पाई गई एवं सुपरवाइजर भी फील्ड में नहीं पाई गई, इन पर विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देश दिए गये। ग्राम पंचायत भुसारास के पीएचसी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया जहां सोलर पैनल के खराब होने को ठीक करने संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।

ग्राम पंचायत एड़पाल के ग्राम दुधीरास में मॉडल आंगनबाड़ी भवन, पीडीएस भवन, सेग्रीगेशन शेड, का निरीक्षण कर एक माह में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये, इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत कोरीरास में मॉडल सब हेल्थ सेंटर का गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को तत्काल ठीक करने एवं कार्य एजेंसी को एससीएन जारी करने के निर्देश दिये गये, इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत बड़ेबेड़मा में पुलिया कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटेकल्याण, बीईओ कटेकल्याण, एसडीओ आरईएस कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकश पांडे

-----------------

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story