कोरबा : कार - साइकिल में भिड़ंत, दो स्कूली छात्र घायल

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : कार - साइकिल में भिड़ंत, दो स्कूली छात्र घायल










कोरबा, 6 नवम्बर (हि. स.) । कोरबा-जमनीपाली क्षेत्र में एनटीपीसी गेट के सामने एक कार चालक ने स्कूल जा रही दो छात्राओं को अपनी चपेट में लिया। हादसे में दोनों ही छात्राएं गंभीर रूप से घायल है, जिन्हे तत्काल एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। घटना आज सोमवार सुबह की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जैलगांव प्रेम नगर निवासी दोनों छात्राएं एनटीपीसी के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करती हैं और सोमवार सुबह साइकिल से स्कूल जाते समय कार से उनकी जबरदस्त टक्कर हो गयी, घायलों का इलाज एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल में चल रहा है।

दुर्घटनाकारित वाहन एनटीपीसी के किसी कर्मचारी का बताया जा रहा हैं जो पुष्पपल्लव कालोनी में निवासरत हैं । वह परिवार सहित जैलगांव चौक से एनटीपीसी कालोनी जा रहा था। बताया जा रहा है कि कार चालक भी किसी मरीज को लेकर अस्पताल जा रहा उस दौरान कार की सामने से आ रही साइकिल सवार दो छात्राओं से जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। दुर्घटनाकारित वाहन को पुलिस दर्री थाना ले गई है और आगे की कार्यवाही में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story