राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का कलेक्टर ने किया उत्साहवर्धन

WhatsApp Channel Join Now
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का कलेक्टर ने किया उत्साहवर्धन


बीजापुर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। शालेय क्रीडा 24वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का बालक-बालिका का तैराकी के अंडर 14, 17, 19 वर्ष आयु समूह में राजनांदगांव में 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक आयोजन हुआ। जिसमें बस्तर संभाग के 13 बालिका और 14 बालकों ने भाग लिया । जिसमें अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बस्तर संभाग के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा तैराकी में कुल 9 पदक हासिल किये।

जिसमें से बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी की बालिका अंडर 14 में गुंजन कोरसा तथा सपना कोरसा ,अंडर 17 में साधना पोरतेटी तथा अक्षिता तोड़ेम ,अंडर 19 में सानिया कुड़ियम, सरिता पुनेम का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2024 तैराकी के लिए हुआ। अंडर 17 में साधना पोरतेटी बीजापुर ने 50मी. फ्रीस्टाइल में सिल्वर मेडल, 50 मी में बटरफ्लाई सिल्वर मेडल, 200 मी इंडिविजुअल में मिडले सिल्वर मेडल, 200 मी में ड्रेस स्टॉक ब्रोंज मेडल इस तरह कुल चार पदक हासिल किया। इसी तरह अक्षिता तोड़ेम ने बीजापुर 400 मी फ्रीस्टाइल में सिल्वर मेडल और 200 मी. फ्रीस्टाइल ब्रोंज मेडल के साथ दो पदक हासिल किया है । दामिनी कुंजाम कांकेर ने 50 मी बैक स्ट्रोक में ब्रोंज मेडल, पप्पू सेठिया कोंडागांव ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल, अंडर-19 में बालक सोमारु कोरमा कोंडागांव ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में ब्रोंज मेडल हासिल किया है ।

संस्था की बालिकाओं ने बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा ,खेल अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल, तैराकी प्रशिक्षक दिप्ती वर्मा के प्रयासों को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करते हुए बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी का नाम रोशन किया। कलेक्टर ने बीजापुर के सभी सफल खिलाड़ियों को बेहतर परिणाम लाने के लिए उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story