स्कूली छात्राओं ने सिहावा थाना के पुलिस जवानों को बांधा रक्षा सूत्र

WhatsApp Channel Join Now
स्कूली छात्राओं ने सिहावा थाना के पुलिस जवानों को बांधा रक्षा सूत्र


स्कूली छात्राओं ने सिहावा थाना के पुलिस जवानों को बांधा रक्षा सूत्र


धमतरी, 18 अगस्त (हि.स.)। धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में राखी पर्व के अवसर पर नव ज्योति विद्या मंदिर की छात्राओं ने सिहावा थाना पहुंचकर जवानों को राखी बांधी। बहनों के इस प्रेरणापरक कार्य की जवानों ने सराहना की। विधि-विधान से रक्षा सूत्र बांधकर जवानों को तिलक लगाया गया।

राखी के सरल धागे भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक हैं। जब एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, तो उसकी भावनाएं अपने भाई के प्रति प्रवाहित होती हैं कि उसे जीवन में सभी खुशियां मिलें। सिपाहियों को रक्षा सूत्र इसलिए बांधती हैं, क्योंकि ड्यूटी के चलते तीज त्योहार में जाने का उनको मौका भी नहीं मिल पाता है। दिन रात हमारी रक्षा में लगे होते हैं। जिस प्रकार से सीमा पर आर्मी फोर्स तैनात रहते हैं। उसी प्रकार हमारे प्रत्येक जिले में पुलिस सिपाही तैनात रहते है। थाना प्रभारी सिहावा उप निरीक्षक उमाकांत तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ संस्कारी और निडर रहो कोई भी समस्या होने पर आप सभी की रक्षा के लिए हम सभी सदैव तत्पर रहेंगे।

प्रधान आरक्षक राम कमलवंशी ,आरक्षक रितेश कश्यप ,सौरभ साहू ,राजेंद्र चिंडा ,ओमकार सोम ,चंडिकेश्वर चौहान ,तेजेंद्र साहू नगरी डी आर जी से प्रधान आरक्षक ,चोवाराम रावटे आरक्षक, हरीश कवाड़े, कैलाश मांडवी ,महेंद्र प्रताप सोरी ,धरमवीर राजपूत सभी सिपाहियों के द्वारा विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एवन कुमार निर्मलकर, सहायक शिक्षिका ललिता साहू , पार्वती साहू, दिनेश्वरी पटेल, रीना साहू, खिलेश्वरी साहू, दामिनी साहू, एकता साहू, भगवती चतुर, सानू नाग, शशिकला पटेल ,कु.सरिता कश्यप एवं पालक गजेंद्र ध्रुव उपस्थित थे।

यूनीक रीड इंग्लिश स्कूल की ओर से थाना सिहावा परिसर में रक्षा बंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांधकर सुरक्षा का वचन लिया। थाली में रक्षाबंधन, मिठाई, रोली सजाकर पहुंची बच्चों ने राखी बांधी। थाना प्रभारी यूके तिवारी ने भी उपहार भेंटकर रक्षा का वचन दिया। इसके बाद सभी बहनों ने बारी-बारी से पुलिसकर्मियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। थाना प्रभारी ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार है। यह पर्व जीवन भर भाई को बहन की सुरक्षा करने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि घर से इतना दूर रहकर बहनों का प्यार और रक्षाबंधन पर्व से अपनेपन का एहसास होता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story