छत्तीसगढ़ में आज स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया पीएम श्री योजना का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now


छत्तीसगढ़ में आज स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया पीएम श्री योजना का शुभारंभ


रायपुर, 19 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया यानी पीएम श्री योजना का शुभारंभ आज (सोमवार) 19 फरवरी को किया जा रहा है। इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपु के साइंस कॉलेज मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा।स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दोपहर दिल्ली से छत्तीसगढ़ लौटेंगे। दोपहर बाद वे “पहुना” अतिथि निवास पहुंचेगे। जिसके बाद वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

शाम 5.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में पीएम श्री योजना कार्यक्रम होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देशभर के स्कूल अपग्रेड होंगे। पीएम श्री योजना के तहत 14 हजार 500 स्कूलों को अपग्रेड किया जाना है। छत्तीसगढ़ के 211 स्कूल का प्रथम चरण में चयन किया गया है। प्रारंभिक स्तर पर 193 और सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्तर पर 18 स्कूल शामिल हैं।पीएम श्री योजना के तहत इन स्कूलों के विद्यार्थियों को आईसीटी, डिजिटल क्लास रूम और व्यावसायिक शिक्षा व स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Share this story