स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गर्मी की छुट्टियों में विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क समर कैंप का आयोजन

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गर्मी की छुट्टियों में विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क समर कैंप का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गर्मी की छुट्टियों में विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क समर कैंप का आयोजन


रायपुर, 14 मई (हि.स.)। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवाचार करते हुए गर्मी की छुट्टियों में विद्यार्थियों के लिए समर कैंप जन सहयोग से आयोजित किया जाएगा, यह कैंप सुबह 7.00 से 9.30 बजे आयोजित किया जाएगा , यह पूर्णत स्वैच्छिक रहेगा।

सोमवार देर शाम स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों में 15 जून तक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश में गांव-शहर के सामुदायिक भवनों में समर कैंप का आयोजन किया जाए। इस कैंप में रचनात्मक क्षेत्र के विशेषज्ञ को आमंत्रित कर उनसे मार्गदर्शन प्रशिक्षण दिलाया जा सकता है। इसमें पालक व शाला विकास समितियाें का भी सहयोग लिया जा सकता है।

स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिध्दार्थ कोमल सिंह परदेशी ने जारी निर्देश में कहा है कि समर कैंप में चित्रकला, गायन, वादन, निबंध, कहानी-लेखन, हस्तलिपि-लेखन, नृत्य, खेल-कूद, अपने गांव शहर का ऐतिहासिक परिचय आदि गतिविधियां आयोजित की जा सकती है। इन गतिविधि के अलावा अन्य रचनात्मक गतिविधि का भी चयन किया जा सकता है।

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि इस हेतु कोई भी बजट देय नहीं होगा। जिले अपने उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। परदेशी ने कहा कि ग्रीष्म कालीन अवकाश को बच्चों के सीखने के लिए अवसर के रूप में प्रयुक्त किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा / गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story