धमतरी : कलेक्टर के साथ स्कूली बच्चों ने मचान हट और नेचर ट्रेल का किया भ्रमण

धमतरी : कलेक्टर के साथ स्कूली बच्चों ने मचान हट और नेचर ट्रेल का किया भ्रमण
WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : कलेक्टर के साथ स्कूली बच्चों ने मचान हट और नेचर ट्रेल का किया भ्रमण


कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत के साथ स्कूली बच्चों ने मचान हट और नेचर ट्रेल का किया भ्रमण

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बच्चों ने लिया पेड-पौधों को संरक्षित करने का संकल्प

धमतरी 5 जून (हि. स.)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज बुधवार को प्राथमिक स्कूल गंगरेल के बच्चों ने कलेक्टर नम्रता गांधी और सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव और वनमण्डलाधिकारी कृष्णा जाधव के साथ गंगरेल स्थित मचान हट और नेचर ट्रेल का भ्रमण किया।

इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत धमतरी दीपक ठाकुर सहित प्रशिक्षु आईएफएस, संयुक्त वनमंडलाधिकारी धमतरी, वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसायटी के गोपी साहू, अमन एवं वन प्रबंधन समिति मरादेव, गंगरेल के सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर कलेक्टर गांधी ने बच्चों से रूबरू चर्चा की और जंगल, जीव-जन्तु तथा पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में पूछा तथा बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर बच्चों ने पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने, अधिक से अधिक पौधे लगाने, अपने आसपास सफाई बनाए रखने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/रोशन/गायत्री

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story