कोरबा: गेवरा खदान में बारूद गाड़ी पलटने से एसबीएल कंपनी के कर्मचारी की मौत
कोरबा, 03 अक्टूबर (हि.स.)। कोरबा जिले की गेवरा खदान में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। एसबीएल कंपनी की बारूद गाड़ी ब्रेक फेल होने की वजह से पलट गई, जिसमें कंपनी के कर्मचारी गोरेलाल पटेल की मृत्यु हो गई।
हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गेवरा खदान में ब्लास्टिंग के बाद वापस आते समय एसबीएल कंपनी की बारूद गाड़ी में ब्रेक फेल हुआ। इस हादसे में रलिया निवासी गोरेलाल पटेल की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद खदान प्रबंधन और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। यह हादसा एक बार फिर से औद्योगिक सुरक्षा की महत्ता की ओर ध्यान दिलाता है। कोरबा पुलिस और खदान प्रबंधन ने औद्योगिक सुरक्षा के उपायों को मजबूत करने का आश्वासन दिया है। मृतक गोरेलाल पटेल के परिजनों को संवेदना संदेश भेजते हुए जिला प्रशासन ने मदद का भरोसा दिलाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।