हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर शहर में सर्व हिन्दू समाज ने निकाली आक्रोश रैली

WhatsApp Channel Join Now
हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर शहर में सर्व हिन्दू समाज ने निकाली आक्रोश रैली


हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर शहर में सर्व हिन्दू समाज ने निकाली आक्रोश रैली


धमतरी, 16 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे हमले और अत्याचार के मामले को लेकर 16 अगस्त की शाम सर्व हिन्दू समाज द्वारा गांधी चौक से शास्त्री चौक तक आक्रोश रैली निकाली गई।

आक्रोश रैली में शामिल समाज प्रमुखों ने कहा कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हिंदुओं के साथ बर्बरतापूर्वक हमले और अत्याचार हो रहे हैं। बांग्लादेश के हिंदू बचने के लिए भारत के सीमा पर रूके हुए हैं जिन्हें आने नहीं दिया जा रहा है। पूर्व में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने अन्य समाज के लोगों को प्रवेश दिया था। उसी तरह हिंदू समाज के लोगों को भी भारत में आने के लिए सेना को छूट देनी चाहिए। क्योंकि सरकार ने बार्डर में सेना की तैनाती कर रखी है।

रैली में सर्व हिन्दू समाज के अध्यक्ष दीपक लखोटिया, सचिव अशोक पवार, सदस्य हरजिंदर छाबड़ा, यशवंत साहू, नंदू जसवानी, सुबोध राठी, अजय जैन, पवन अग्रवाल, वरूण राय, डॉ. अनिल रावत, शैलेष वाजपेयी, बिशेसर पटेल, दिलीप पटेल, चंदू जसवानी, रामू वाधवानी, संतोष तेजवानी, टोपेश्वर देवांगन, ओमप्रकाश महावर, प्रदीप अग्रवाल, महेश पटवा, विजय सोनवानी, रोहित साहू, धनेश्वर यादव, डॉ. धर्मेन्द्र सिन्हा, दिनेश नामदेव, मोहित सेन, मृत्यंजय कर, लखमशी भानुशाली, दीपक लोंढे, आशीष थिटे, डॉ. अनंत दीक्षित, शत्रुघन पांडे, अनिल सोलंके, होरीलाल साहू, टीकमचंद गोलछा, राजेन्द्र माहेश्वरी, भूपेन्द्र मिश्रा, प्रकाश सोलंकी, संतोष सोनकर, राजू सोनकर, अमर पिंजानी, नरेन्द्र जायसवाल, गोविंद गांधी, राधेश्याम राठी, रामचंद्र देवांगन, लक्ष्मण पहलवान सहित अन्य शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story