कांकेर : पोस्टमार्टम करने वाली संतोषी को मिला श्रीरामलला अयोध्या का निमंत्रण

कांकेर : पोस्टमार्टम करने वाली संतोषी को मिला श्रीरामलला अयोध्या का निमंत्रण
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : पोस्टमार्टम करने वाली संतोषी को मिला श्रीरामलला अयोध्या का निमंत्रण


कांकेर, 11 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए देश भर के प्रतिष्ठित लोगों को न्योता दिया जा रहा है। इस बीच छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की संतोषी दुर्गा को भी अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। संतोषी ने बताया कि अयोध्या के लिए पहले निमंत्रण के लिए रायपुर से फोन आया फिर उन्हे पोस्ट के जरिए निमंत्रण कार्ड भी मिला।

संतोषी बेहद खुश है, पर उन्हें इस बात का दर्द भी है कि उनके पिता सालों से पोस्टमार्टम जैसे कार्य जो हर किसी के लिए संभव नहीं है वो किया, अब वह इस कार्य को कर रही है। बावजूद इसके उन्हे शासन द्वारा नियमित नहीं किया गया है। संतोषी ने बताया कि वो दैनिक वेतन के आधार पर कलेक्टर दर से स्वीपर का कार्य करती है। उन्होने कहा कि अयोध्या जाकर पूरे नरहरपुर की खुशहाली के साथ अपने नियमितीकरण की अर्जी प्रभु श्रीराम के सामने लगाएंगी।

गौरतलब है कि कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लाक निवासी संतोषी दुर्गा का जीवन संघर्षपूर्ण रहा है। संतोषी के पिता रतन सिंह सिंदूर जो अब इस दुनिया में नहीं है, वे नरहरपुर सामुदायिक केंद्र में पोस्टमार्टम का काम किया करते थे, लेकिन हमेशा उनके द्वारा शराब पीना परिवार की आर्थिक हालत और उनकी सेहत पर असर डाल रहा था। संतोषी ने उन्हें कई बार शराब का सेवन नहीं करने की बात कही, लेकिन संतोषी के पिता का यही जवाब होता की पोस्टमार्टम जैसे कार्य को बिना शराब पिए नहीं किया जा सकता। ऐसे में संतोषी ने अपने पिता के सामने शर्त रखी की वो बिना शराब पिए पोस्टमार्टम करके दिखाएगी। वर्ष 2004 में उसने स्वयं पहला पोस्टमार्टम किया, संतोषी तब से आज तक करीब 700 पोस्टमार्टम में सहयोग कर चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story