सक्ती : स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के फाइनल रिहर्सल का हुआ आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
सक्ती : स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के फाइनल रिहर्सल का हुआ आयोजन


कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल का किया निरीक्षण

सक्ती/रायपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सक्ती जिले के कलेक्ट्रेट परिसर के निकट स्थित जेठा मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह की तैयारी के अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण आज मंगलवार काे कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा किया गया। रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि बने संयुक्त कलेक्टर के. एस. पैकरा ने ध्वजारोहण किया।

फाइनल रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, स्वागत, ध्वजारोहण, परेड सलामी, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडरों से परिचय, पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया। उल्लेखनीय है कि सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा कमलेश जांगड़े जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की मुख्य अतिथि होंगी तथा ध्वजारोहण करेंगी।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने कार्यक्रमों के रिहर्सल का अवलोकन करने के बाद संबंधित अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय प्रस्तुति के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने व्यवस्थित बैठक व्यवस्था, साउंड सिस्टम, बेरिकेटिंग, पेयजल, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल, अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर दुष्यंत रायस्त सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story