छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने बढ़ाया 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता, 1 अक्टूबर से मिलेगा सरकारी कर्मचारियों को लाभ
रायपुर 16 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने उन्हें दीपावली का तोहफा दिया है। साय सरकार ने महंगाई भत्ता 46प्रतिशत से बढ़कर 50प्रतिशत कर दिया है।इसकी घोषणा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर की है। कैबिनेट बैठक से पहले सरकार ने चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है। यह महंगाई भत्ता एक अक्टूबर से राज्य के सभी कर्मचारियों को मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।