उल्लासपूर्वक मनेगा सांई बाबा का जन्मोत्सव, सांई मंदिर में होंगे विविध आयोजन

उल्लासपूर्वक मनेगा सांई बाबा का जन्मोत्सव, सांई मंदिर में होंगे विविध आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
उल्लासपूर्वक मनेगा सांई बाबा का जन्मोत्सव, सांई मंदिर में होंगे विविध आयोजन


धमतरी, 24 दिसंबर (हि.स.)। 25 दिसंबर को साईं जन्मोत्सव को अवतरण दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया जाएगा। पर्व को लेकर साईं मंदिरों की आकर्षक सजावट की गई है। इस खास दिन जगह-जगह विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। शहर समेत अंचल के मंदिरों में तैयारियों जोरों से चल रही है। आज मंदिर में कई आयोजन होंगे।

साईं बाबा जन्मोत्सव शहर सहित अंचल में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके तहत इतवारी बाजार स्थित साईं बाबा मंदिर के अलावा टिकरापारा में स्थित साईं मंदिर, रामसागर पारा गार्डन स्थित साईं मंदिर, सोरिद वार्ड के साईं बाबा मंदिर, कुकरेल, कोलियारी, करेठा, मुजगहन सहित अन्य साईं मंदिरों में सफाई व रंगरोगन तथा सजावट कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साईं जन्मोत्सव पर इन मंदिरों में अलसुबह से शाम तक भक्तों की भीड़ जुटेगी। जन्मोत्सव पर इतवारी बाजार स्थित साईं बाबा मंदिर में सचरित्र पठन, मंगल आरती, हवन पूर्णाहूति उपरांत महाआरती होगी। इसी तरह साईं नाथ सेवा मंदिर समिति टिकरापारा द्वारा शाम को साईं बाबा की शाही पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। साथ ही भक्तों द्वारा हटकेशर में भी पालकी यात्रा निकाली जाएगी। इतवारी बाजार के साईं बाबा मंदिर में सुबह 11 बजे यज्ञ हवन होगा। आयोजन को सफल बनाने मंदिर के पंडित विजय शर्मा, अध्यक्ष एनपी गुप्ता, सचिव अमर भूषण गुप्ता, जानकी गुप्ता, महेश पंसारी, बिहारी अग्रवाल, तपन यादव, ऋतुराज पवार, भूरा ग्वाल सहित अन्य जुटे हुए हैं।

निकलेगी सांई पालकी यात्रा, होगा विशाल भंडारा

न्यू जागृति सांई उत्सव समिति रिसाईपारा द्वारा 25 दिसंबर को सांई पालकी भव्य शोभायात्रा एवं भंडारा का आयोजन किया गया है। आयोजक समिति ने बताया कि गायत्री मंदिर के सामने गली में दोपहर 12 बजे से पांच बजे तक भंडारा होगा। शाम छह बजे गायत्री मंदिर के पास से सांई पालकी यात्रा अंकित धुमाल के साथ निकाली जाएगी। शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए ईतवारी बाजार स्थित सांई मंदिर में समाप्त होगी। समिति ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील सांई भक्तों से की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story