साधराम यादव हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार ने पांच लाख रुपये के चेक को प्रशासन को लौटाया

साधराम यादव हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार ने पांच लाख रुपये के चेक को प्रशासन को लौटाया
WhatsApp Channel Join Now


साधराम यादव हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार ने पांच लाख रुपये के चेक को प्रशासन को लौटाया


रायपुर/कवर्धा, 12 फ़रवरी (हि.स.)। कवर्धा के लालपुर साधराम यादव हत्याकांड मामले में मृतक के परिवार ने सोमवार को शासन द्वारा आर्थिक सहयोग के रूप में दिये गए पांच लाख रुपयों के चेक को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को वापस कर दिया है।

मृतक साधराम के पत्नी और पुत्र आज कवर्धा कलेक्ट्रेट पहुंचकर शासन द्वारा उन्हें दी गई पांच लाख रुपये की राशि का चेक प्रशासन को उन्होंने वापस लौटा दिया है। वहीं प्रशासन ने चेक वापस लेकर शासन को प्रेषित करने की बात कही है।

पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन द्वारा की गई अब तक की कार्रवाई पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि आरोपित तो गिरफ्तार कर लिए हैं, लेकिन हत्या क्यों की गई इसके पीछे का कारण क्या था, पुलिस हत्या के वास्तविक कारणों को अब तक क्यों नहीं बता रही है।

उल्लेखनीय है कि गौ सेवक साधराम यादव की 21 जनवरी को 6 आरोपितों द्वारा गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले से जुड़े सभी 6 आरोपितों को हिरासत में लिया है। शासन ने मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये का चेक आर्थिक रूप से सहयोग दिया था। आरोपित के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर भी चलाया था।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story