धमतरी : ग्रामीण महिलाओं को कृषि-आधारित उद्यमिता का दिया गया प्रशिक्षण

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : ग्रामीण महिलाओं को कृषि-आधारित उद्यमिता का दिया गया प्रशिक्षण


धमतरी, 5 दिसंबर (हि.स.)। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में दो दिसंबर से पांच दिसंबर तक नगर पालिका निगम धमतरी स्थित शहीद वीर नारायण सिंह सामुदायिक भवन में “उद्योग सखी” चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश ग्रामीण महिला किसानों एवं बिहान समूहों को कृषि आधारित उद्यमिता, प्रसंस्करण और विपणन से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाना रहा।

कार्यक्रम में बिहान समूह से जुड़े 40 ग्रामों की उद्योग सखियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और उद्यमिता विकास के विभिन्न तकनीकी एवं व्यावहारिक पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया। राज्य प्रशिक्षक दीप्ति रंजन ने उच्च गुणवत्ता वाले कृषि पौध उत्पादन, प्रसंस्करण तकनीक, पौध संरक्षण तथा मूल्य संवर्धन के विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।

वहीं, कृषि उत्पादों के विपणन एवं ब्रांडिंग पर आयोजित विशेष सत्र में जिला कार्यक्रम प्रबंधक (आजीविका) अनुराग मिश्रा ने बाज़ार मांग विश्लेषण, पैकेजिंग-ब्रांडिंग, गुणवत्ता मानक और मार्केट लिंकज बढ़ाने के उपायों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी, जो प्रतिभागियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनने की दिशा में प्रेरित और सक्षम बनाने का एक प्रभावी माध्यम सिद्ध हो रहा है। कलेक्टर मिश्रा के नेतृत्व में किया जा रहा यह प्रयास महिलाओं को उद्यमिता कौशल प्रदान करने के साथ-साथ समूह आधारित आर्थिक गतिविधियों के जरिए स्थायी आजीविका और आय वृद्धि के नए अवसर उपलब्ध करा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story