रायपुर : ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा में 53.74 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे उपस्थित

रायपुर : ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा में 53.74 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे उपस्थित
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा में 53.74 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे उपस्थित


रायपुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आज रविवार को प्रदेश के पांच संभागीय मुख्यालयों में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा (आरएईओ 23) पूर्वान्ह 10.00 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा में लगभग 53.74 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

व्यापम अध्यक्ष मनोज कुमार पिंगुआ ने परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन के लिए व्यापम के अधिकारियों-कर्मचारियों, परीक्षा कार्य में लगे हुए समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story