कांकेर : बाजार में चल रहा है सौ व पांच सौ रुपये का नकली नोट, सतर्कता की अपील
कांकेर, 23 नवंबर (हि.स.)। जिले के शहर सहित ग्रामीण अंचलों के बाजारों में सौ एवं पांच सौ रुपये के नकली नोट चलाया जा रहा है। नगर के कुछ दुकानदारों के पास उक्त नकली नोट पहुंच चुकी है। इसकी जानकारी होने के बाद व्यापारी अन्य व्यापारियों को सर्तकता से लेन-देन करने के लिए कहा जा रहा है।
चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष राधाकृष्ण मोटवानी ने बताया कि बाजार में नकली नोट आने की बात सत्य है। उनके दुकान में भी एक सौ रुपये का नकली नोट आया है, इसके बाद से वे सतर्क होकर रुपये का लेन-देन कर रहे हैं। अन्य व्यापारियों को भी लेन-देन के समय सचेत रहने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचल के एक व्यापारी को 100 रुपये का नक्ली नोट मिला है। इसी तरह अगरबत्ती के एक व्यापारी को 500 रुपये का नोट नकली मिला है, उनके पास दोनों नकली नोट रखा हुआ है।
उन्होंने बताया गया है कि नकली नोट में रुपये के बीच में लगी हुई हरी पट्टी पेन से बनाई गई है। इसके अलावा फोटो की जगह 100 रुपये लिखा होता है, वह भी नहीं लिखा है। सबसे अहम बात यह की नोट में गांधीजी की फोटो स्पष्ट नहीं दिख रही है, इससे स्पष्ट हो रहा है कि नोट पूरी तरह नकली है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।