बलौदाबाजार : रन फॉर यूनिटी का आयोजन, जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर-एसपी ने लगाई दौड़

WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : रन फॉर यूनिटी का आयोजन, जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर-एसपी ने लगाई दौड़


- प्रतिभागियों ने ली राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ

बलौदाबाजार, 29 अक्टूबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज मंगलवार सवेरे जिला मुख्यालय स्थित पंडित चक्रपाणि शुक्ल शासकीय विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया गया।

आयोजित एकता दौड़ में जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के अधिकार‍ियों-कर्मचारियों सहित सभी शालाओं के छात्र- छात्राओं और गणमान्य नागरिकजन बड़ी संख्या में भाग लिया।

कलेक्टर दीपक सोनी ने आज मंगलवार सुबह 8 बजे हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ को रवाना किया। साथ ही दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता,अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली।

इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की राष्ट्रीय एकता में उत्कृष्ट योगदान पर उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगे कहा कि देश को एकजुट करने में सरदार पटेल का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बटे हुवे भारत देश को एक कर नए भारत निर्माण में योगदान दिया है। सोनी ने कहा कि एकता और संवेदनशीलता के साथ ही एक अच्छे समाज का निर्माण करते हुवे देश को सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने सभी लोंगों को एकता की भावना का परिचय देते हुए देश के विकास में योगदान देने की बात कही।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर दिप्ती गौते, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, एडिशन एसपी अभिषेक सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर बिजौरा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य के एस तिवारी द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story