साक्षात शिव का स्वरूप है रुद्राक्ष : पंडित प्रदीप तिवारी

WhatsApp Channel Join Now
साक्षात शिव का स्वरूप है रुद्राक्ष : पंडित प्रदीप तिवारी


साक्षात शिव का स्वरूप है रुद्राक्ष : पंडित प्रदीप तिवारी


साक्षात शिव का स्वरूप है रुद्राक्ष : पंडित प्रदीप तिवारी


धमतरी, 16 अगस्त (हि.स.)। नगर पंचायत आमदी के दंतेश्वरी चौक में संगीतमय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। कथा वाचक पंडित प्रदीप तिवारी ने प्रवचन में कहा कि मानव को सदैव अच्छे कर्म करना चाहिए, क्योंकि अच्छे कर्म से मानव जीवन सदैव सुखमय रहता है। भक्ति में बड़ी शक्ति होती है, इसके जरिए हम ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं।

श्रध्दालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने रुद्राक्ष के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रुद्राक्ष का अपना अलग ही महत्व है। रुद्राक्ष साक्षात् शिव का ही स्वरुप है। मानव को रुद्राक्ष अवश्य धारण करना चाहिए। साथ ही इसका नियम का पालन होना भी जरूरी है, तभी इसे धारण करने में सार्थकता है। जहां कहीं पर भी शिव महापुराण कथा हो उसे पूरी श्रद्धा भाव से श्रवण करना चाहिए, क्योंकि कथा श्रवण करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। सावन मास में शिव महापुराण कथा श्रवण करने से दोगुना फल मिलता है। भगवान भोलेनाथ की कृपा इस मास में विशेष बरसती है। कथा श्रवण करने भक्तों की भीड़ जुट रही है। कथा का आयोजन महाकाल सेवा समिति एवं महिला स्व सहायता समूह के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है।

शिव महापुराण कथा का कल 18 अगस्त को समापन होगा। कथा का समय दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक है। अंतिम दिवस विश्व कल्याण की कामना को लेकर सामूहिक पार्थिव शिवलिंग पूजा भी विधि विधान से संपन्न कराया जाएगा। पश्चात समस्त भक्तों को रुद्राक्ष वितरण भी किया जाएगा। इस अवसर पर पारायण कर्ता पंडित राजकुमार तिवारी ,आशीष तिवारी, पार्षद उमाशंकर कुंभकार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति कुंभकार, डॉ सुरेश कुंभकार ,मुख्य यजमान मुकेश कुंभकार ,रामानंद, रामचंद्र ,भूषण साहू ,धरम साहू, विष्णु, धनराज गुप्ता, गोपाल बनवासी, पार्वती कुंभकार, अनुराधा ,राजकुमारी ,उषा, मिथिलेश्वरी ,लोकेश्वरी, मंजू साहू, सुभद्रा बाई,रश्मि, चमेली , पुष्पा, सहित समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में अन्य भक्त मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story