जगदलपुर : रोटरी क्लब द्वारा एक वर्ष के लिए रोटरी डायबिटीज क्लीनिक का किया गया शुभारंभ

जगदलपुर : रोटरी क्लब द्वारा एक वर्ष के लिए रोटरी डायबिटीज क्लीनिक का किया गया शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : रोटरी क्लब द्वारा एक वर्ष के लिए रोटरी डायबिटीज क्लीनिक का किया गया शुभारंभ


जगदलपुर, 30 जून (हि.स.)। रोटरी क्लब और स्पर्श पोली क्लीनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा रविवार को रोटरी डायबिटीज क्लीनिक का शुभारंभ सीएमओ आरके. चतुर्वेदी के मुख्य आथित्य में किया गया। शुभारंभ अवसर पर संस्था अध्यक्ष रो. दिनेश कागोत ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा पहली बार एक वर्ष के लिए डायबिटीज क्लीनिक रोटरी भवन में खोला जा रहा है। जहां महीने के दूसरे ओर चौथे रविवार को डायबिटीज एवं बीपी से संबंधित बीमारियों का विशेषज्ञ डॉक्टरो द्वारा नि.शुल्क इलाज किया जाएगा।

मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य जागरुकता के बहुत कार्य करती हैं और रोटरी का यह किया जाने वाला कार्य सरकार के लिए मददगार साबित होगा। इस अवसर पर संस्था के एवं पूर्व वन विकास अध्यक्ष निवास मद्दी ने कहा कि रोटरी का यह कार्य सराहनीय है, सरकार की तरफ से और भी सहयोग करने की बात कही। स्पर्श क्लीनिक के स्टाॅफ और डॉक्टर वजना ठाकुर ने इस कार्य को करने के लिए रोटरी की हर संभव मदद करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आभार रो. विवेक सोनी ने दिया और मंच संचालन क्लब सचिव रो. डॉ मनोज थॉमस ने किया। इस मौके पर सत्यनारायण अग्रवाल, विजय हेलीवाल, पुस्पी अग्रवाल, संजय बथवाल, प्रकाश चावड़ा, जेपीएस. आहुवालिया, डॉ. सरिता थॉमस, संदीप पारख ,राहुल पारख सहित रोटरी एवं स्पर्श क्लीनिक के सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story