जगदलपुर : रोटरी क्लब ने ग्राम जाटम में किया नि:शुल्क गरम कपड़ों का वितरण
जगदलपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। जिले में इन दिनों जमकर ठंड पड़ रही है, जिसे देखते हुए रोटरी क्लब ने आज शनिवार को शहर के समीप ग्राम जाटम में ग्रामीणों और बच्चों को गरम कपड़ों का वितरण किया गया।
संस्था के अध्यक्ष दिनेश कागोत ने बताया कि शहर में तापमान में लगातार गिरावट आ रही है, फलस्वरूप क्षेत्र में ज्यादा ठंड के वजह से कोई बीमार न पड़ें। इसलिए संस्था ने आज ग्राम जाटम में ग्रामीणों को शाल-कंबल और बच्चों को स्वेटर एवं खाद्य सामग्री वितरित किया। इस मौके पर विशाखापटनम से आये पिनेकल हॉस्पिटल के डॉक्टर सिन्हा ने अपनी सेवाएं दी और रोटरी के इस कार्य की सराहना की। इस दौरान रोटरी क्लब के संजय बथवाल, अश्विन मग्गू, अयाज चामडिया, विवेक सोनी, चंद्रेश छाजेड, कमलेश गोलछा,विवेक जैन संदीप पारख अमित जैन सहित बड़ी संख्या में रोटरी सदस्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।