बलौदाबाजार : शराब दुकान में दिनदहाडे़ कट्टे की नोक पर 20 लाख की लूट

बलौदाबाजार : शराब दुकान में दिनदहाडे़ कट्टे की नोक पर 20 लाख की लूट
WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : शराब दुकान में दिनदहाडे़ कट्टे की नोक पर 20 लाख की लूट


बलौदाबाजार/रायपुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम कटगी स्थित शराब की दुकान में मंगलवार की दोपहर दो नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार कट्टे की नोक पर 20 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस सहित पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया।

जानकारी के मुताबिक, इस घटना से संबंधित वीडियो फुटेज भी सामने आया है. जिसके बाद बलौदाबाजार सायबर सेल सहित कसडोल पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। वहीं बलौदाबाजार जिले सहित आसपास के जिलों के थाने में सूचना देकर सघन चेकिंग अभियान चालू कर दिया गया है। दिनदहाड़े घटी घटना से हड़कंप का माहौल है.

घटना के संबंध में कसडोल थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि, घटना मंगलवार दोपहर तीन बजे के आसपास की है, कटगी स्थित शराब दुकान में आसपास के शराब दुकान से बिक्री के पैसे लेकर कर्मचारी आये थे। इसी बीच मोटर साइकिल पर अज्ञात नकाबपोश आए और पिस्तौल नुमा हथियार दिखाकर नोटों से भरा बैग लुटकर फरार हो गये। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला जिसके बाद हमारे जिले के थानों सहित आसपास जिले के थानों में सूचित कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story