सड़कों पर मवेशी मिले तो कांग्रेसी एसडीएम कार्यालय में छोड़ेंगे

WhatsApp Channel Join Now
सड़कों पर मवेशी मिले तो कांग्रेसी एसडीएम कार्यालय में छोड़ेंगे


धमतरी, 10 अगस्त (हि.स.)।रोका छेका अभियान व गोठान बंद होने से मवेशी सड़कों पर सुरक्षित नहीं है। सड़कों व गलियों में बेसहारा मवेशियों की संख्या बढ़ गई है, इसके खिलाफ कांग्रेसी गौ सत्याग्रह आंदोलन चलाएंगे। 15 अगस्त के बाद सड़कों पर यदि मवेशी दिखाई दिए तो कांग्रेसी उसे पकड़कर एसडीएम कार्यालय में छोड़ेंगे। इसकी चेतावनी शासन-प्रशासन को दी गई है।

जिला कांग्रेस कार्यालय धमतरी में जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन समेत अन्य कांग्रेसियों ने आरोप लगाकर कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद वर्तमान विष्णुदेव की सरकार ने रोका छेका अभियान बंद कर दिया है। किसानों व गांवों के लिए महत्वपूर्ण गोठानों की गतिविधियां पूरी तरह से बंद करा दिया है। गांवों में अतिक्रमण बढ़ रहा है। मवेशी गांव से शहर व शहर से गांव पहुंच रहे हैं। सड़कों व गलियों में झुंड पर नजर आ रहे हैं। सड़क दुर्घटना में मवेशियों की मौत हो रही है। भाजपा की सरकार में मवेशी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसार गौ सत्याग्रह आंदोलन के तहत कांग्रेसियों ने 15 अगस्त तक शासन-प्रशासन से सड़कों व गलियों में घूम रहे मवेशियों को पकड़ने की मांग की है, ताकि मवेशी सुरक्षित रहे। गौठानों में मवेशियों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने कहा है। चेतावनी के बाद भी यदि मवेशी सड़कों व गलियों में दिखाई देती है, तो कांग्रेसी 16 अगस्त को गौ सत्याग्रह के तहत मवेशियों को पकड़कर सीधे एसडीएम कार्यालय में छोड़ने की बात कही है।

विधायक ओंकार साहू ने कहा कि कांग्रेस सरकार में बेरोजगारों के लिए बनाए महत्वपूर्ण व जनहित रीपा योजना को चलाएंगे या बंद करेंगे, इसे लेकर स्पष्ट निर्णय नहीं ले पा रही है, जो चिंता का विषय है। गोठानों में समूह की महिलाओं द्वारा बनाए कंपोष्ट खाद खराब हो चुका है। भाजपा सरकार की लापरवाही से समूह की महिलाओं को भारी नुकसान हुआ है। गोबर खरीदी बंद होने से ग्रामीण व शहरी पशुपालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जबकि कांग्रेस सरकार की गोबर खरीदी योजना की पूरे देश में तारीफ हुई थी। जनहित व ग्रामीणों से जुड़े कांग्रेस सरकार की योजना का संचालन नहीं कर पाना विष्णुदेव सरकार की नाकामी है। इससे स्पष्ट है कि यह सरकार किसान हितैषी नहीं है।

इस संबंध में धमतरी एसडीएम डा विभोर अग्रवाल ने कहा कि पाटन क्षेत्र में गौ सत्याग्रह के आदेश पढ़े हैं। धमतरी में किसी तरह चेतावनी व शासन से मवेशी पकड़ने आदेश नहीं है। शासन के आदेशानुसार आगे देखेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story