रायगढ़ : सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान -चित्रकला, स्लोगन व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
रायगढ़ , 12 जनवरी (हि.स.)। यातायात पुलिस रायगढ़ ने नटवर स्कूल प्रबंधन और समाजसेवी संस्था दिव्य शक्ति के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज साेमवार काे चित्रकला, स्लोगन लेखन और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर वर्ग में हुई, जिसमें शहर के 16 शैक्षणिक संस्थानों के 385 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में बच्चों ने सड़क दुर्घटनाओं के दुष्परिणाम, यातायात नियमों का पालन, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, ओवरस्पीडिंग से बचाव जैसे विषयों पर प्रभावशाली चित्र, स्लोगन और रंगोली के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। बच्चों की रचनात्मकता और सामाजिक सरोकार से जुड़े विचारों की सराहना की गई।
विजेताओं को सड़क सुरक्षा माह 2026 के समापन पर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के विद्यार्थियों ने वालंटियर के रूप में यातायात पुलिस को सहयोग दिया। सोमवार को जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चों की यातायात जागरूकता रैली भी निकाली गई । यह रैली थाना यातायात रायगढ़ से शुरू होकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए कमला नेहरू उद्यान में समाप्त की गई । यातायात पुलिस ने आमजन और वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस रैली में शामिल होकर सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाएं और यातायात नियमों का पालन करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान

