हेलमेट पहनकर सड़कों पर उतरे कलेक्टर-एसएसपी, जशपुर में निकली सड़क सुरक्षा बाइक रैली
अंबिकापुर/जशपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जशपुर पुलिस द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन जिला प्रशासन और पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में हेलमेट जागरूकता बाइक रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व कलेक्टर रोहित व्यास और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने किया।
हेलमेट रैली की शुरुआत पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय परिसर से हुई। रैली जशपुर शहर के महाराजा चौक, बस स्टैंड, गिरांग चौक से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर ग्राम घोलेंगे तक पहुंची, जहां से डोड़का चौरा चौक, गम्हरिया चौक, हाउसिंग बोर्ड और रणजीता स्टेडियम चौक से गुजरते हुए पुनः पुलिस अनुविभागीय कार्यालय में आकर समाप्त हुई। रैली में 70 से अधिक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक शामिल हुए, जिन्होंने हेलमेट पहनकर और यातायात नियमों का पालन करते हुए आम लोगों को संदेश दिया।
इस अवसर पर जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने नागरिकों से अपील की कि मोटरसाइकिल से निकलते समय चालक और पीछे बैठने वाला व्यक्ति दोनों अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें और अपने जीवन को सुरक्षित रखें। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि सड़क पर की गई एक छोटी सी लापरवाही भी जीवन को असुरक्षित बना सकती है। उन्होंने बताया कि अधिकांश मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में मौत सिर में गंभीर चोट लगने के कारण होती है, जबकि हेलमेट पहनने से जान जाने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

