सड़क सुरक्षा माह : यातायात नियमों का कड़ाई से पालन नहीं करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
सड़क सुरक्षा माह : यातायात नियमों का कड़ाई से पालन नहीं करने पर होगी कड़ी कार्रवाई


धमतरी, 08 जनवरी (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर के निर्देश पर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में गुरुवार को भारी वाहन यूनियन के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी, सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी, जिला परिवहन अधिकारी मुजाहिद खान, अन्य अधिकारी तथा भारी वाहन, बस एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में भारी वाहन, बस परिचालन एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली संचालन से संबंधित नियमों के कड़ाई से पालन पर विशेष जोर दिया गया। प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया कि सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में भारी वाहनों के संचालन में ओवरस्पीड एवं ओवरलोडिंग पर सख्त नियंत्रण, निर्धारित मार्ग एवं समय का पालन, वाहन की नियमित फिटनेस जांच, ब्रेक, लाइट एवं रिफ्लेक्टर की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। रात्रिकालीन संचालन में विशेष सावधानी बरतने तथा नशे की हालत में वाहन चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही गई।

बस परिचालन पर विशेष फोकस

बस संचालन में गति सीमा का पालन, सुरक्षित ओवरटेकिंग, निर्धारित स्टॉपेज एवं समय-सारणी के अनुसार संचालन, चालक-परिचालकों के अनुशासित व्यवहार तथा नियमित फिटनेस जांच पर जोर दिया गया। रात्रि एवं लंबी दूरी की बसों में अतिरिक्त सावधानियां बरतने, किराया सूची स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने तथा महिला, वृद्धजन एवं दिव्यांग यात्रियों के लिए निर्धारित सीटों के पालन के निर्देश दिए गए। निःशुल्क यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।

ट्रैक्टर-ट्रॉली संचालन पर नियम

ट्रैक्टर-ट्रॉली से सवारी ढोने पर पूर्ण प्रतिबंध, ओवरलोडिंग पर नियंत्रण, मुख्य मार्गों पर संचालन के नियमों का पालन, रिफ्लेक्टर, रेडियम टेप एवं लाइट की अनिवार्यता तथा रात्रिकालीन संचालन में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। साथ ही केवल वैध लाइसेंसधारी चालकों द्वारा ही वाहन संचालन सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक के अंत में आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन कर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने की अपील की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story