पुलिस ने जब्त मोडिफाईड 60 से अधिक सायलेंसर को रोड-रोलर चलाकर किया नष्ट

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस ने जब्त मोडिफाईड 60 से अधिक सायलेंसर को रोड-रोलर चलाकर किया नष्ट


धमतरी, 26 नवंबर (हि.स.)।यातायात पुलिस धमतरी ने बुलेट वाहनों में मोडिफाईड कर ऊंची आवाज वाले साइलेंसर को जब्त किया था। 60 से अधिक साइलेंसर को रोड रोलर चलाकर आज नष्ट किया गया। यातायात पुलिस ने 20 बुलेट वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर 12 वाहनों चालकों का प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय द्वारा 76 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया।

यातायात प्रभारी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि बुलेट वाहन में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर पटाखे जैसे आवाज निकाल कर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों को पकड़ने अभियान चलाया गया। 500 से अधिक बुलेट वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें 60 बुलेट में मोडिफाईड साइलेंसर लगा पाया गया, जिसे निकाल कर जब्त किया गया। दोबारा नहीं लगाने की समझाईश दी गई। बाद में जब्त किए गए मोडिफाईड साइलेंसर को रोड रोलर से नष्ट किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story