सड़क हादसे में बिलासपुर के युवा पत्रकार राहुल त्रिपाठी का दुखद निधन

सड़क हादसे में बिलासपुर के युवा पत्रकार राहुल त्रिपाठी का दुखद निधन
WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में बिलासपुर के युवा पत्रकार राहुल त्रिपाठी का दुखद निधन


रायपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत तिफरा पुल के पास एक सड़क दुर्घटना में रविवार देर रात युवा पत्रकार राहुल त्रिपाठी का दुखद निधन हो गया।

बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 2.30 बजे रायपुर रोड से पत्रकार राहुल त्रिपाठी अपने मित्र जितेंद्र गहवई के साथ स्विफ्ट कार से घर लौट रहे थे। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक स्थित तिफरा फ्लाईओवर के पास कार डिवाइडर से टकरा कर स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। राहुल त्रिपाठी को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का अंतिम संस्कार बनारस (यूपी) में किया जायेगा।घायल साथी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story