जगदलपुर : ट्रक ने पिकअप वाहन काे मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, चार घायल

WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : ट्रक ने पिकअप वाहन काे मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, चार घायल


जगदलपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले के दरभा थाना क्षेत्र अंर्तगत कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में आज मंगलवार काे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए दरभा स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन पखनार के साप्ताहिक बाजार की ओर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिससे ट्रक सीधे पिकअप वाहन से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी, कि पिकअप वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन के केबिन में फंस गया। दरभा पुलिस कटर मशीन की मदद से ट्रक चालक को निकाला और उपचर के लिए अस्पताल भिजवाया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि दोनों वाहन एक ही दिशा में चल रहे थे। पिकअप आगे थी और ट्रक पीछे से आ रहा था। ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक पिकअप से टकरा गया। इस हादसे में पिकअप सवार तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए दरभा स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है।

दरभा थाना प्रभारी चाणक्य नाग ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 11:30 बजे जीरम घाटी के पास हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है । मृतकों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story