बिलासपुर में सड़क हादसे में कार सवार मां-बेटी सहित तीन महिलाओं की मौत
बिलासपुर /रायपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार के खड़ी ट्रेलर से टकराने में कार सवार मां-बेटी सहित 3 महिलाओं की मौत हो गई। जबकि कार चालक समेत दो लोग घायल हैं। घटना सकरी थाना इलाके की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम उपरांत गुरुवार को परिजनों को सौप दिया है।
सकरी थाना मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के शुभम विहार कॉलोनी में रहने वाले शर्मा परिवार की महिलाएं बीती देर रात ढाबा से खाना खाकर लौट रहे थे। उनकी कार पेंड्रीडीह बाईपास से गुजरी। सकरी मेन रोड पर ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ा और कार रोड पर खड़ी एक ट्रेलर के पीछे घुस गई। हादसे में कार सवार मां और उनकी दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार अन्य दो शख्स गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सकरी टीआई दामोदर मिश्रा ने बताया कि हादसे में प्रीति शर्मा (48वर्ष ) पति बरदानी लाल, बेटी श्रेया शर्मा (24वर्ष ) पति शुभम और छोटी बेटी श्रुति शर्मा (19वर्ष ) पिता बरदानी की मौत हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार से मृतकों की बॉडी को बाहर निकाल लिया गया। घायल दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।