(अपडेट) रीता शांडिल्य की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सदस्य पद पर नियुक्ति
रायपुर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रीता शांडिल्य की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सदस्य के पद पर नियुक्ति की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार शाम उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। रीता शांडिल्य 2002 बैच की अधिकारी थी।.
आदेश के अनुसार आयोग में पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने तक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सेवा की शर्तें) विनियम 3(2) के प्रावधानों के अधीन उन्हें अध्यक्ष के प्रशासकीय कर्तव्यों के पालन के लिए अधिकृत किया गया है।. अब तक डाॅक्टर प्रवीण वर्मा बतौर कार्यकारी अध्यक्ष कार्यभार संभाल रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।