कोरबा : कटघोरा में राइस मिल हादसा : 2 मजदूरों की मौत, आधा दर्जन घायल

WhatsApp Channel Join Now

कोरबा, 21 मार्च (हि. स.)। कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखनपुर बरभाठा में न्यू वैष्णवी राइस मिल में आज दोपहर 3.30 में एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में मलबे में दबकर 2 मजदूरों की मौत हो गई है। मृतकों में एक पुरुष और एक महिला शाम‍िल है। हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। हादसा होते ही यहां मौजूद कर्मचारियों व आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी एकत्र हो गए हैं। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, राइस मिल में मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक मिल की दीवार गिर गई, जिससे कई मजदूर मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे के बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी कोरबा ने बताया कि, हादसे की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है, जो घटना के कारणों का पता लगाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story

News Hub