जांजगीर चांपा : शासकीय उचित मूल्य दुकानों में 2 से 9 जनवरी 2026 तक मनाया जा रहा चावल उत्सव
जांजगीर-चांपा, 6 जनवरी (हि. स.)। खाद्य विभाग द्वारा विभागीय गतिविधियों के विशेष सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत 2 से 9 जनवरी 2026 तक छत्तीसगढ़ रजत जयंती चावल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया कि, इसी क्रम में रजत जयंती चावल उत्सव का आयोजन जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, निगरानी समिति के सदस्यों, दुकान संचालकों एवं हितग्राहियों की सहभागिता के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उत्सव के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, प्रभावी एवं जनहितकारी बनाने का संदेश दिया गया। विशेष सप्ताह के अंतर्गत शेष राशन कार्ड धारियों एवं हितग्राहियों की ई-केवाईसी पूर्ण कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि सभी पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही सभी उचित मूल्य दुकानों में प्रदर्शित सूचना बोर्ड, स्टॉक पंजी, वितरण पंजी एवं चावल उत्सव पंजी को अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे रिकॉर्ड संधारण में पारदर्शिता बनी रहे। आज जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकान सिवनी (आईडी क्रमांक 542004027) में छत्तीसगढ़ रजत जयंती चावल उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर, जनपद सदस्य बलौदा चुड़ामणि राठौर, ग्राम पंचायत सिवनी की सरपंच कृष्ण कुमारी गोंड, ग्राम पंचायत सिवनी के सचिव राधेश्याम पाटले सहित प्राथमिकता, अंत्योदय, निराश्रित एवं सामान्य राशन कार्डधारी हितग्राही उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेल्समेन राधिका राठौर द्वारा माह जनवरी 2026 के अंतर्गत हितग्राहियों को चावल, शक्कर एवं नमक का वितरण किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

