सुकमा : आठ-आठ लाख के इनामी दो हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

WhatsApp Channel Join Now
सुकमा : आठ-आठ लाख के इनामी दो हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


सुकमा : आठ-आठ लाख के इनामी दो हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


सुकमा, 23 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ के सुकमा जिलें में नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन नंबर एक में सक्रिय दो हार्डकोर आठ आठ लाख रुपये के इनामी नक्सलियों ने आज शुक्रवार को पुलिस एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण कर दिया । आत्मसमर्पित दोनों नक्सली कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल थे।आत्‍मसमर्पण करने वाले दोनों नक्‍सली पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) की बटालियन नंबर 1 में सक्रिय थे।

छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैंप स्थापित होने पर पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सली हिंसा से तंग आकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की उद्देश्य से दो हार्डकोर नक्सलियोें ने पुलिस एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है ।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में पीएलजीए बटालियन नं एक , कम्पनी नंबर दो प्लाटून नंबर 02 सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य 08 लाख रुपये का इनामी मड़कम मुया पिता स्व. सुक्का 22 वर्ष, निवासी एलाड़मड़गू थाना भेज्जी जिला सुकमा, एवं पीएलजीए बटालियन नंबर 01, कंपनी नंबर 01, प्लाटून नंबर 03 सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य पीपीसीएम 08 लाख रुपये का इनामी मड़कम सन्ना पिता स्व. सोना 35 वर्ष, निवासी दुरनदरभा, कुरसम पारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा शामिल हैं ।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में सीआरपीएफ 219 वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी नीरज कुमार सिंह, एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार एवं निरीक्षक शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी सुकमा के समक्ष नक्सलियों ने बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। नक्सली मड़कम मुया पिता स्व. सुक्का को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 219 वाहिनी सीआरपीएफ सूचना शाखा, जिला बल भेज्जी एवं मड़कम सन्ना पिता स्व. सोना को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में ओड़िशा पुलिस का विशेष प्रयास रहा है।

उक्त आत्मसमर्पित नक्सलियों को कपड़ा एवं प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रुपये नगद प्रदान किया गया। दोनों आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान किए जाएंगे। दोनों नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल थे ।मड़कम मुया वर्ष 2020 से कोंटा एरिया कमेटी दल सदस्य व वर्ष 2020 माह नवम्बर से अब तक बटालियन नम्बर 01 कम्पनी नम्बर 02 प्लाटून नं. 02 सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य सदस्य के रूप सक्रिय था। जो बीजीएल लांचर हथियार धारित करता था। वहीं मड़कम सन्ना वर्ष 2009 माह जगरगुण्ड़ा एरिया कमेटी सदस्य के रूप शामिल हुआ । जो नक्सल संगठन में वर्ष 2023 से अब तक जगरगुण्डा एरिया मिलिशिया इनचीफ रूप में सक्रिय था। मड़कम सन्ना एसएलआर हथियार धारित करता था। दोनों आत्म समर्पित नक्सली कई बड़ी नक्सल घटना में शामिल हो चुके है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story