सुकमा : नक्सलियों की सूचना देने वाले को मिलेगा पांच लाख का ईनाम साथ में सरकारी नौकरी : एसपी

सुकमा : नक्सलियों की सूचना देने वाले को मिलेगा पांच लाख का ईनाम साथ में सरकारी नौकरी : एसपी
WhatsApp Channel Join Now
सुकमा : नक्सलियों की सूचना देने वाले को मिलेगा पांच लाख का ईनाम साथ में सरकारी नौकरी : एसपी


सुकमा, 28 अप्रैल (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सल पीड़ित ग्रामीणों को बस्तर आई जी सुन्दरराज पी., कमलोचन कश्यप उप महानिरीक्षक रेंज दन्तेवाड़ा, अरविंद राय, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज सुकमा, के मार्गदर्शन एवं किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा के निर्देशन में जागरुक किया जा रहा है।

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि, नक्सलियों की सूचना दो ईनाम पाओ का अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें किसी भी व्यक्ति के द्वारा नक्सलियों की सूचना देकर उन्हें गिरफ्तार करवाने अथवा नक्सलियों के विरुद्व नक्सल अभियान को सफल बनाने हेतु सूचना देकर सहयोग करने पर उस व्यक्ति को सुकमा पुलिस द्वारा 5 लाख रुपये नगद इनाम साथ में शासकीय नौकरी भी दी जायेगी और नक्सलियों के आत्मसमर्पण करवाने पर भी नगद ईनाम दिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story