छग विस चुनाव: बगावत कर चुनाव लड़ने वालों से फर्क नहीं पड़ेगा - कुमारी शैलजा

WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव: बगावत कर चुनाव लड़ने वालों से फर्क नहीं पड़ेगा - कुमारी शैलजा


जगदलपुर, 25 अक्टूबर(हि.स.)। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा मंगलवार को बस्तर पहुंची ।जगदलपुर एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत के दौरान विधायकों के टिकट कटने पर कांग्रेस में बगावत पर उन्होंने कहा कि केवल बस्तर ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई वर्तमान विधायकों के टिकट इस बार काटे गए हैं, जिनकी टिकट कटी है, वह अपने परिवार के सदस्य हैं और उनको मनाया गया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में बगावत करने जैसी कोई बात नहीं है, जो नहीं माने हैं उन्हें आगे देखा जाएगा।बस्तर में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और पार्टी से बगावत करके जो चुनाव लड़ रहे हैं,उससे कांग्रेस की जीत पर फर्क नहीं पड़ेगा।

कुमारी शैलजा ने कहा कि बस्तर संभाग और दुर्ग संभाग की कुछ सीटों में प्रथम चरण में चुनाव होना है।ऐसे में यहां पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा अन्य बड़े नेताओं के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की स्थिति काफी दयनीय है।भाजपा के पास मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं है, और केवल मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे हैं।नरेन्द्र मोदी की खासियत है कि वह अपने अलावा किसी का चेहरा सामने होने नहीं देते हैं, इसलिए प्रदेश में भाजपा और उनके नेताओं की बड़ी दयनीय स्थिति है।

एयरपोर्ट से निकलकर कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कांग्रेस भवन में बस्तर जिले के तीन विधानसभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की और तीनों प्रत्याशियों को जीत का मंत्र दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story