बेहतर रणनीति के साथ नक्सल अभियान संचालित करने हुई समीक्षा बैठक
नारायणपुर, 19 दिसंबर(हि.स.)। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित संवेदनशील इलाकों में बेहतर तालमेल के साथ संयुक्त रूप से नक्सल उन्मूलन अभियान को संपादित करने हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद ने सोमवार की देर शाम को नारायणपुर जिला मुख्यालय में आयोजित संयुक्त समीक्षा बैठक में नक्सल अभियान को आगामी समय में और बेहतर रणनीति के साथ अभियान संचालित करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस बैठक के बाद यह माना जा रहा है कि शासन-प्रशासन के मंशानुरूप नक्सल अभियान में तेजी आयेगी।
इस समीक्षा/समन्वय बैठक में विवेकानंद, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान के साथ सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, साकेत कुमार पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ, बालाजी राव उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज, पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर पुष्कर शर्मा एवं आईटीबीपी एवं बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर भ्रमण के पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान विवेकानंद, के साथ बस्तर आईजी सुंदरराज पी., साकेत कुमार पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बेदरे सीआरपीएफ कैंप, जिला-सुकमा पहुंचकर स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं सीआरपीएफ कोबरा के अधिकारियों के साथ मिलकर बेदरे एरिया में हुए मुठभेड़ के संबंध में अभियान में शामिल अधिकारियों, जवानों से रूबरू होकर अभियान की समीक्षा की गई। आगामी समय में नक्सल उन्मूलन अभियान पर प्रभावी कार्यवाही, नियंत्रण तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।