समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा किसानों की सुविधा सर्वोपरि, एआरईओ–पटवारियों को दिए सख्त निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा किसानों की सुविधा सर्वोपरि, एआरईओ–पटवारियों को दिए सख्त निर्देश


धमतरी, 14 जनवरी (हि.स.)। समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन को पारदर्शी, सुचारु एवं किसान हितैषी बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बुधवार को जनपद पंचायत नगरी के सभाकक्ष में एआरईओ एवं पटवारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिले में चल रही धान खरीदी की प्रगति, रकबा सत्यापन, तौल, परिवहन एवं भुगतान व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि धान उपार्जन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों के पंजीयन से लेकर रकबा सत्यापन, धान तौल, परिवहन एवं भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया तय मापदंडों और समय-सीमा के भीतर पूरी होनी चाहिए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

बैठक में कलेक्टर ने रकबा समर्पण, भुगतान की स्थिति सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने पटवारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक प्रविष्टियां समय पर पूर्ण करें और अभिलेखों को अद्यतन रखें। वहीं एआरईओ को फील्ड स्तर पर सतत निगरानी रखने, समितियों के कार्यों का नियमित निरीक्षण करने तथा किसी भी प्रकार की समस्या या अनियमितता की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि किसानों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ किसानों तक पहुंचे, यही प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। बैठक में नगरी एसडीएम प्रीति दुर्गम, उप संचालक कृषि, खाद्य विभाग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी, संबंधित समितियों के प्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रोहित बोरझा, एआरईओ, पटवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story