जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा, कलेक्टर ने दिए गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा, कलेक्टर ने दिए गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 12 जनवरी (हि. स.)। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन जन्मेजय महोबे ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक लेकर जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित नल-जल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य योजना के निर्धारित नियमों एवं प्रावधानों के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे सभी कार्य निर्धारित मापदंडों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त हों, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत संबंधित ग्रामों में आगामी मार्च माह तक पेयजल आपूर्ति प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आदित्य प्रताप ने एजेंडा के अनुसार योजनाओं की वर्तमान स्थिति और प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन, समय-सीमा और गुणवत्ता से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह, अपर कलेक्टर आर. के. तंबोली, संयुक्त कलेक्टर संदीप ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर स्निग्धा तिवारी सहित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्यगण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी और संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story