राजस्व पटवारी संघ के 32 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल आज भी जारी रही

WhatsApp Channel Join Now
राजस्व पटवारी संघ के 32 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल आज भी जारी रही


जगदलपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। बस्तर जिले के राजस्व पटवारी संघ की 32 सूत्रीय मांगों को लेकर जगदलपुर के पुरानी मंडी में 8 जुलाई से शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल आज मंगलवार काे भी जारी रही।

संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो यह हड़ताल जारी रहेगी। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि भुइंया ऐप में हो रही गड़बड़ियों का खामियाजा आम लोग और राजस्व अमला दोनों भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस ऐप की समस्याओं के कारण काम-काज में भारी बाधाएं आ रही हैं, जिससे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हड़ताल के दौरान पटवारी संघ के सदस्य पुरानी मंडी स्थल पर एकत्रित हुए और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की और कहा कि उनकी मांगों को पूरा किए बिना हड़ताल समाप्त नहीं की जाएगी। पटवारी संघ ने अपने सदस्यों को एकजुट रहने का आह्वान किया है और संघर्ष जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story