बीजापुर : ईव्हीएम मशीनों के संबंध में भ्रामक समाचार पर रिटर्निंग अधिकारी ने दी तथ्यात्मक जानकारी
बीजापुर, 30 नवंबर (हि.स.)। जिले के कलेक्ट्रेट में ईव्हीएम मशीनों के उपलब्ध होने संबंधित सोशल मीडिया में प्रचारित समाचार के संबंध में बीजापुर विधानसभा के रिर्टनिंग अधिकारी के हस्ताक्षर से गुरुवार को एक प्रेस नोट जारी किया गया है। प्रेस नोट में बताया गया है कि 28 नवंबर को जिला कार्यालय परिसर के सभाकक्ष में मतगणना पर्यवेक्षक मतगणना सहायक माइक्रो ऑब्जर्वर एवं रनर सीलिंग दल का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उक्त प्रशिक्षण हेतु सुरक्षित ईवीएम मशीनों में से कुल तीन कंट्रोल यूनिट एवं तीन व्हीव्हीपीएटी मशीनों को ट्रेनिंग हेतु सुनिश्चित वेयर हाउस से निकाला गया था एवं मतगणना कार्य में संलग्न दलों के प्रशिक्षण पश्चात उक्त ईवीएम मशीनों को पुन: कलेक्टर परिसर में निर्धारित वेयर हाउस में संधारित कर दिया गया।
प्रेस नोट में बताया गया कि रामधर जुर्री के द्वारा प्रशिक्षण हेतु निकाले गए इन्हीं एक मशीनों तथा पिजन हाल ट्रे के वीडियो एवं फोटो लिए गए एवं उन्हें सोशल मीडिया में नकारात्मक रूप से प्रचारित किया गया। प्रसारित समाचार के संबंध में विशेष तथ्य यह है कि मतदान उपरांत संधारित किए गए ईव्हीएम मशीनों के स्ट्रांग रूम कलेक्टर परिसर से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर सीसीटीवी सतत निगरानी एवं केंद्रीय सुरक्षा बल की अभिरक्षा में स्थित है। मतगणना प्रशिक्षण के लिए निकाले गए ईव्हीएम कलेक्टर परिसर के सुनिश्चित वेयर हाउस से निकल गए हैं। प्रशिक्षण जिला कार्यालय के सभा कक्ष में दिया गया है, समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थीगणों को प्रशिक्षण एवं प्रचार प्रसार हेतु निर्धारित ईवीएम मशीनों की सूची पूर्व से ही उपलब्ध करा दी गई है एवं कलेक्टर परिसर में प्रशिक्षण दौरान पाए गए ईव्हीएम मशीनों में स्पष्ट रूप से ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस का स्टीकर लगा हुआ है। अतिरिक्त प्रचारित समाचार आधारहीन उसमें उल्लेखित फोटो एवं वीडियो भ्रामक है।
उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को मतगणना प्रशिक्षण कार्य हेतु जिला कार्यालय में उपलब्ध उक्त ईवीएम मशीनों के वीडियो एवं फोटोग्राफ्स जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के उम्मीदवार रामधर जुर्री के द्वारा ले लिया गया। रामधर जुर्री के द्वारा पूछे जाने पर उनको जानकारी दी गई की उक्त ईवीएम मशीने, प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार हेतु सुरक्षित ईवीएम मशीनों में से है एवं उनका उपयोग मतगणना कार्य में संलग्न दलों के प्रशिक्षण हेतु किया जा रहा है। प्रशिक्षण एवं व्यापक प्रचार प्रसार हेतु निकाले गए ईवीएम मशीनों की सूची इस कार्यालय द्वारा पूर्व में ही समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई, जिसके अभी स्वीकृति प्राप्ति में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) के प्रतिनिधि गुलशन भंडारी के हस्ताक्षर हैं।
08 अगस्त 2023 के पृष्ठ क्रमांक 27 एवं 28 कंडिका क्रमांक 5.6(सी) अनुसार ट्रेनिंग एवं वेयरहाउस हेतु निर्धारित मशीनों को वेयरहाउस से निकालने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पूर्व सूचना देने की आवश्यकता नहीं होती। कार्यालय कलेक्टर निर्वाचन शाखा के भंडार कक्ष में प्राप्त भाजपा के कमल के निशान एवं कांग्रेस के हाथ के निशान के चिन्ह कतरन मतगणना कार्य में संलग्न दलों को डाक मतपत्र एवं लिफाफे गुलाबी रंग के हैं, जबकि प्रचारित फोटो एवं वीडियो में भूरे तथा सफेद रंग के कागजों को दिखाया गया है। जिससे स्पष्ट है कि यह कतरने डाक मत पत्र के कटे फटे टुकड़े ना होकर व्हीव्हीपीएटी के पर्चियों की गणना के लिए आवश्यक तैयार किया जा रहे हैं। पिजन हाल हेतु प्रतीक चिन्ह के फोटो हैं, फोटो में जो स्टील की पेटियां दिखाई गई है वह स्टील पेटियां मतपेटी ना होकर जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की स्टील पेटियां हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।