सेवानिवृत्त आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा ईडी की हिरासत में

सेवानिवृत्त आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा ईडी की हिरासत में
WhatsApp Channel Join Now
सेवानिवृत्त आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा ईडी की हिरासत में


रायपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। सेवानिवृत्त आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को ईडी ने हिरासत में लिया है। ईडी शराब घोटाला मामले में पूछताछ कर सकती है। पूर्व आईएएस अधिकारी टुटेजा अपने बेटे के साथ आबकारी मामले में बयान दर्ज करवाने के लिए एसीबी-ईओडब्ल्यू दफ्तर पहुंचे थे।

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में ईडी ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को हिरासत में ले लिया है। सेवानिवृत्त आईएएस अनिल टुटेजा और उनके पुत्र यश टुटेजा शराब घोटाले में बयान दर्ज कराने ईओडब्ल्यू के ऑफिस पहुंचे थे। दोनों को ईओडब्ल्यू ऑफिस से लेकर ईडी की टीम अपने साथ लेकर पचपेड़ी नका स्थित सब जोनल कार्यालय ले गई। उल्लेखनीय है कि ईडी ने शराब घोटाले को लेकर नई प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें सेवानिवृत्त आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा का नाम है। प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज की गई शिकायत की एक औपचारिक प्रविष्टि है। हालांकि धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए अधिनियम) या नियमों में ईसीआईआर के बारे में कोई उल्लेख नहीं है। ईडी की प्रथा के अनुसार, पीएमएलए अधिनियम के तहत कोई भी कार्रवाई करने से पहले ईसीआईआर दर्ज की जाती है।

पीएमएलए अधिनियम के तहत ईसीआईआर आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 (सीआरपीसी) के तहत संज्ञेय अपराधों के लिए पुलिस द्वारा दर्ज की गई पहली सूचना रिपोर्ट के समान है। गौरतलब हो कि अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को शराब घोटाले में किसी तरह इनकी भूमिका को सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुकी है। अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को नो कोरोसिव एक्शन का भी आदेश है। मगर सुप्रीम कोर्ट द्वारा केस खारिज करने के बाद ईडी ने फिर से शराब घोटाले में एफआईआर दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story